27.11.12

Arjun Ranatunga addressing a press conference here at Bhopal on Saturday.
मोहम्मद शकील, भोपाल
1996 में अपने प्रेरणादाई नेतृत्व से श्रीलंका को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान और वर्तमान में सांसद अजरुन रणतुंगा ने आईपीएल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे क्रिकेटर नहीं कसाई निकल रहे हैं। मालूम हो कि शनिवार को रणतुंगा अपने सांची भ्रमण के दौरान भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत की।
कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि आईपीएल क्रिकेट नहीं बल्कि मनोरंजन मात्र रह गया है। यहां कलात्मकता का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता और खिलाड़ी आंख बंद कर बस बल्ला घुमाते रहते हैं। उन्हें तकनीक से कोई लेनादेना नहीं होता। आईपीएल उन लोगों के लिए है जो क्रिकेट की समझ नहीं रखते। जो क्रिकेट जैसे कलात्मक खेल को समझते हैं वह कभी भी इस छोटे संस्करण को पसंद नहीं करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का नुकसान विश्व क्रिकेट को भी उठाना पड़ रहा है। खिलाड़ी अब अपने देश के बजाय आईपीएल में खेलना पसंद कर रहे हैं। आईपीएल के कारण अंतरराष्ट्रीय दौरे रद्द हो रहे हैं जो क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास के लिए बेहद खतरनाक है। रणतुंगा यहीं नहीं रुके और उन्होंने आईसीसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अमीर क्रिकेट बोर्ड के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई। उन्होंने बीसीसीआई का नाम लिए बगैर कहा कि अमीर बोर्ड के आगे आईसीसी बेबस नजर आती है।

मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी बीवी गुस्सैल नहीं है

एक सवाल के जवाब में रणतुंगा ने हंसते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरी बीवी गुस्सैल नहीं है। मेरी बीवी बेहद शांत प्रवृत्ति की है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि गुस्साई बीवी तूफानी गेंदबाज से भी ज्यादा खतरनाक होती है।